Tuesday, October 11, 2005

साथ....



रेत पर लिखा था तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
खुशनसीब थे कि हो गया ये उम्र भर का साथ।

खुशबू की तरह तुमको रूह में उतारा है,
जाओ कहीं भी लेकिन रहता है साया साथ।

दुआओं में था असर हम एक दूजे को मिल गये,
लोगों की भी नज़र में है तेरा और मेरा साथ।

खुशी की थी इम्तिहां कि आंख में पानी सा भर गया,
गम और खुशी तो बस ऎसे ही चलते हैं साथ साथ।

Friday, October 07, 2005

हिन्दी के प्रमुख जालघर

हिन्दी के कुछ प्रमुख जालघरों का संकलन

कुछ हिन्दी पत्र पत्रिकायें

अभिव्यक्ति
अनुभूति
हिन्दी नेस्ट
काव्यालय
निरन्तर
साहित्य कुन्ज
अक्षर ग्राम
तदभव
कृत्या
उदगम
वागार्थ
कलायन
रचनाकार
हंस
वेब दुनिया
हिंदिनी
विश्वजाल पर कुछ हिन्दी समाचार पत्र
अमर उजाला
दैनिक जागरण
हिन्दी मिलाप
नवभारत
प्रभात खबर
राजस्थान पत्रिका
राष्ट्रीय सहारा
डायचे वेले
दैनिक भास्कर
हरी भूमि
नई दुनिया
नव भारत टाइम्स
रांची एक्स्प्रेस
वायस आफ अमेरिका
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल (हिन्दी सेवा)
कुछ सुरुचिपूर्ण भारतीय जालघर
इन्डियन हाउसहोल्ड
सिफी फूड
म्यूज़िक इन्डिया आन्लाइन
आल इन्डिया रेडियो