Pages

Tuesday, September 06, 2005

गीत

कुछ गीत बन रहे हैं, मेरे मन की उलझनों में।
कुछ साज़ बज रहे हैं, मेरे मन की सरगमों मे॥

कुछ है जो कहा नहीं जाता, अपनी ही ज़ुबां से,
कुछ बात छिपी हुई है, मेरे मन की चिलमनों में।

अनन्त से क्षिति तक, छाई है एक खुमारी,
मय सी बरस रही है, मेघों की गरजनों में।

यामिनी बन गई है, एक अनकही सी कहानी,
ऊषा खो गई है, सन्ध्या की धङकनों में।

3 comments:

  1. कुछ गीत बन रहे हैं, मेरे मन की उलझनों में।
    कुछ साज़ बज रहे हैं, मेरे मन की सरगमों मे॥
    ये तो बहुत अच्छी तुक बनी.बधाई

    ReplyDelete
  2. muje ummid hai ki aap aur achchha likengi. shubhkamanayen

    ReplyDelete
  3. कुछ है जो कहा नहीं जाता, अपनी ही ज़ुबां से,
    कुछ बात छिपी हुई है, मेरे मन की चिलमनों में।
    ............क्या बात है...........वल्लाह।

    ReplyDelete